lucknow

Apr 14 2024, 16:50

सीएम योगी ने 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर को नमन किया

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन किया है।मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत-सर्वसमावेशी भारत' की श्रेष्ठतम अभिव्यक्ति 'भारतीय संविधान' के शिल्पकार, 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त व अंत्योदय को समर्पित रहा आपका पूरा जीवन सभी के लिए प्रेरणा है।

lucknow

Apr 14 2024, 16:49

बाबा साहब के सपनों को साकार करने वाली सरकार चुनें : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को कहा कि इस लोकसभा चुनाव में ऐसी सरकार चुननी है जो बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों को साकार करने वाली हो।मायावती ने डॉ. आंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर जारी बयान में मायावती ने देश और खासकर उत्तर प्रदेश में रहने वाले बहुजन समाज के लोगों को बाबा साहब का वह मिशनरी वाक्य याद दिलाया कि अपनी एकजुटता व राजनीतिक शक्ति के बल पर सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करो जिससे तरक्की के तमाम बंद दरवाजे खुल जाते हैं।उन्होंने कहा कि बाबा साहब के इस महान उद्देश्य के लिए आजीवन कड़ा संघर्ष व उनके इस मिशनरी संदेश का वर्तमान लोकसभा चुनाव के समय बहुत महत्व है।

क्योंकि जातिवादी पार्टियों की यहां अब तक रही सरकारों में न केवल उनके कल्याणकारी संविधान को उसकी मंशा के हिसाब से सही से लागू न करके उसकी उपेक्षा करके गरीब, बहुजन विरोधी काम लगातार किया है। जबकि यूपी में रही बसपा सरकारों में समान्य वर्ग की सरकारी नौकरी पर लगी पाबंदी को हटाकर सर्वसमाज को रोजगार के अवसर दिए।मायावती ने कहा कि कांग्रेस का 'गरीबी हटाओं' का नारा सही नीयत व नीति के अभाव में केवल चुनावी स्लोगन बनकर पूरी तरह से विफल रहा। अब बहुजन का यही हाल वर्तमान की भाजपा सरकार में भी हो रहा है। देश में आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी एवं पिछड़ापन का अभिशाप लोगों के जीवन को बद से बदतर बना रहा है जबकि सरकार की गलत नीति व कार्यक्रमों के कारण कुछ मुट्ठीभर अमीरों की अमीरी लगातार बढ़ती जा रही है।

lucknow

Apr 14 2024, 16:48

भारत का एंबिशन है भाजपा का संकल्प पत्र : योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुक्त कंठ से भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने की संकल्पना पर आधारित 14 नए संकल्पों और चार स्तंभों (गरीब, युवा, महिला व किसान) पर आधारित भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र देश का एंबिशन है। देश का एंबिशन ही मोदी का मिशन है। मोदी का विजन ही हम सबका मिशन है। यह संकल्प पत्र देश के सभी नागरिकों को मोदी की गारंटी है। यह डिग्निटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी ऑफ अपॉर्च्युनिटी की अपेक्षा को पूरा होने की गारंटी है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र रविवार को जारी हुआ है।योगी ने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब बिना भेदभाव के हर तबके के लोगों के लिए, सबका साथ-सबका विकास के भाव के साथ आत्मनिर्भर भारत के माध्यम से विकसित भारत की संकल्पना को आगे बढ़ाना। इस संकल्प पत्र में चार आधार (युवा, महिला,अन्नदाता किसान व गरीब) बनाए गए हैं। इन चारों के उन्नयन के लिए कार्य करना ही प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्ष में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से उभरे। उनके जीवन में परिवर्तन आया। पीएम मोदी के नेतृत्व में युवाओं के लिए अनेक योजनाएं जारी हुईं।

पीएम स्टार्टअप, पीएम स्टैंडअप, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना या रोजगार से जुड़े अन्य सभी कार्यक्रमों के साथ-साथ निवेश को नौकरी के साथ जोड़ने के अलावा रोजगार व नौकरी की संभावनाओं को विकसित करने के कार्यक्रम को भी इस संकल्प पत्र में स्थान दिया गया है। 10 करोड़ महिलाओं को स्वयंसेवी समूहों के माध्यम से स्वावलंबन की ओर अग्रसर करने के साथ ही अगले पांच वर्ष के नए विजन के साथ उनके जीवन में व्यापक परिवर्तन को आधार बनाने का कार्य हुआ है।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर सेक्टर को छूते हुए उक्त चार आधार स्तंभों को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया है। यह संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत व विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करेगा। संकल्प पत्र के माध्यम से दिए गए विजन को भाजपा का कोटि-कोटि कार्यकर्ता अपने जीवन का मिशन बनाकर विकसित भारत की संकल्पना को साकार बनाने का कार्य करेगा। देश की आशा व आकांक्षाओं को पूरा करने में योगदान देगा।

सीएम ने विश्वास जताया कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद इस संकल्प पत्र के अनुरूप भारतीय जनता पार्टी को प्राप्त होगा।योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संकल्प पत्र निर्माण समिति के अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया है। इस संकल्प पत्र के लिए प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का हृदय से अभिनंदन और प्रदेश के लाखों कार्यकर्ताओं व 25 करोड़ जनता की ओर से आभार व्यक्त करता हूं।

lucknow

Apr 12 2024, 19:40

स्वास्थ्य एवं पोषण कार्यक्रम वितरित किए गए निशुल्क पेय पदार्थ

लखनऊ। ग्रामीण समाज एवं जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित स्वास्थ्य एवं पोशाक कार्यक्रम का जगह-जगह आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा समर्थित कार्यक्रम है सी एस आर कार्यक्रम के अंतर्गत डाबर इंडिया द्वारा उत्पादित असली फलों के रस से तैयार रियल अमरूद जूस ,लीची जूस ,बेरी जूस, अनार जूस,संतरा जूस, मिक्स फलों का जूस ,अनानास जूस ,नारियल पानी ,इत्यादि एनर्जी पेय पदार्थ का निशुल्क वितरण किया गया ।

लखनऊ जिले के मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय अर्जुनगंज शाहिद पथ लखनऊ, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ, शिवा क्लिनिक अमराई गांव लखनऊ, मुंशी पुलिया, चौराहा चिनहट ,चौराहा पॉलिटेक्निक चौराहा फैजाबाद रोड, अवध बस स्टेशन कामता चिनहट ,नेशनल फार्मा क्लीनिक तिवारी गंज मेदांता लैब इंदिरा नगर ,मिजार्पुर अर्जुनगंज ,ग्रामीण क्षेत्र सिटी किहा कला रसूलपुर ,अमराई गांव, मोदी भट्ठा कपासी खोजे का पुरवा बीकेटी ,बीडीएस भट्ठा रजौली बक्शी का तालाब ,वृद्धा आश्रम ,अनाथ आश्रम, हनुमान मार्केट चौराहा समेत कई जगहों पर स्टाल लगाकर बच्चों तथा वृद्धि में किया गया डाबर रियल जूस का वितरण रियल जूस को पाकर बच्चों एवं वृद्ध महिलाओं एवं श्रमिकों में छाई खुशी की लहर पब्लिक ने डाबर इंडिया को दिया धन्यवाद डॉ राम मनोहर लोहिया के नोडल प्रभारी डॉक्टर एस. के .श्रीवास्तव ने अपने हाथों से डाबर इंडिया द्वारा उत्पादित रियल जूस गर्भवती महिलाओं जिन महिलाओं ने बच्चों को जन्म दिया कुपोषित बच्चों एवं श्रमिकों, मरीजों, बेसहारा तथा आसपास के ग्राम वासियों में रियल फ्रूट जूस का वितरण किया।

इससे लाभ के बारे में बताया डाबर इंडिया द्वारा उत्पादित रियल फ्रूट जूस असली फलों के रस से तैयार किया गया पेय पदार्थ है खासकर बच्चों एवं महिलाओं के लिए यह उन्हें जरूरी पोषक तत्व और विटामिन्स प्रदान करता है जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। फलों के रस में विटामिन सी, ए, डी, और बी कॉम्प्लेक्स के साथ-साथ एंटीआॅक्सिडेंट्स भी होते हैं, जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करते हैं। इसके अलावा, फलों का रस शरीर के ताजगी और ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करता है और पाचन को सुधारता है। इसलिए, बच्चों और महिलाओं को नियमित रूप से डाबर इंडिया रियल फ्रूट जूस का सेवन करना चाहिए ताकि उनका स्वस्थ विकास हो सके।फलों के रस का सेवन श्रमिकों के लिए भी बहुत लाभदायक होता है।

श्रमिकों को उनके कठिन काम के दौरान ऊर्जा की आवश्यकता होती है, और फलों का रस उन्हें तुरंत ऊर्जा प्रदान करता है। इसके अलावा, फलों के रस में विटामिन्स और एंटीआॅक्सिडेंट्स होते हैं जो उनकी शारीरिक प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाए रखने में मदद करते हैं। यह उन्हें थकान और थकावट को कम करने में भी मदद करता है, जिससे वे अपने काम को अधिक सक्रियता से कर सकते हैं। इसलिए, श्रमिकों को भी नियमित रूप से फलों के रस का सेवन करना चाहिए ताकि उनका स्वास्थ्य और कार्यक्षमता बनी रहे। ग्रामीण समाज एवं जन कल्याण समिति के सचिव ए.के. मिश्र ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है।

lucknow

Apr 12 2024, 14:51

ओमप्रकाश राजभर की मां के निधन पर पीएम मोदी ने की वार्ता, जताया शोक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की मां जितना देवी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन से वार्ता की एवं अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओमप्रकाश राजभर की मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट भी किया। जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर जी की माताजी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे, साथ ही शोक-संतप्त परिजनों को इस पीड़ा को झेलने की शक्ति दे। पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।

ओम शांति।शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मां के अंतिम संस्कार की जानकारी साझा करते हुए कहा कि हमारी पूज्यनीया माता के पार्थिव शरीर का दर्शन निज-निवास ग्राम फतेहपुर कटौना सिंधोरा जनपद वाराणसी में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक होगा ततपश्चात अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर आज 2 बजे दोपहर में किया जाएगा।इससे पहले ओमप्रकाश राजभर ने अपनी मां के निधन पर एक बयान देते हुए लखनऊ के निजी अस्पताल मेदांता पर सही उपचार नहीं देने और लूटने का आरोप लगाया।

कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश ने कहा कि चार दिनों में चार लाख का बिल बनाकर मेदांता अस्तपाल ने उनकी मां का सही उपचार नहीं किया। इसके बाद उन्होंने मेदांता अस्पताल से अपनी मां को किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कराया था। जहां शताब्दी विंग में मां का उपचार हो रहा था।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की मां जितना देवी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कैबिनेट के तमाम मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

lucknow

Apr 12 2024, 14:49

लोकसभा चुनाव : बसपा ने नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने नौ और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें तीन ब्राहम्ण, तीन ओबीसी, दो मुस्लिम और एक एससी वर्ग के प्रत्याशी शामिल हैं।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने शुक्रवार को नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें आजमगढ़ से भीम राजभर को टिकट मिला है। वह यूपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पूर्व सांसद रहे बाल कृष्ण चौहान को घोसी से उतारा गया है। अधिवक्ता मोहम्म्द इरफान को एटा, राम किशोर अवस्थी को धौरहरा, सच्चिदानंद पाण्डेय को फैजाबाद, दयाशंकर मिश्रा को बस्ती से मैदान में उतारा है। इसी तरह बसपा ने जावेद सिमनानी को गोरखपुर से टिकट दिया है। वहीं, सत्येन्द्र कुमार माैर्य को चंदौली और अधिवक्ता धनेश्वर गौतम राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

lucknow

Apr 10 2024, 16:27

पक्ष को जनता की नहीं अपने परिवार की चिंता: राजनाथ सिंह

सहारनपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्ष को जनता की नहीं अपने परिवार की चिंता है। हम जो कहते हैं वह करते हैं। राजनीति के प्रति व राजनेताओं के प्रति विश्वास का संकट था। नेताओं की कथनी व करनी में अंतर था। इस संकट को दूर करने का काम भाजपा ने किया। हमारी पार्टी जो कहेगी वह करेगी।

राजनाथ सिंह ने बुधवार को सहारनपुर के भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने जनता के लिए जो काम किया वह आज तक किसी ने नहीं किया। केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं देश की जनता यह भलीभांति जानती है कि नरेन्द्र मोदी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन कर रहे हैं। अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का काम हुआ है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर बन रहा है।

उन्होंने कहा कि राजनीति देश बनाने के लिए की जानी चाहिए। यही काम भाजपा कर रही है। आज अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत कोई बात कहता है तो दुनिया कान खोलकर सुनती है। अब कमजोर भारत नहीं रहा। आज मजबूत भारत है। हम केवल हथियार बना ही नहीं रहे हैं बल्कि दूसरे देशों को रक्षा उत्पादों का निर्यात भी कर रहे हैं। हमारा रक्षा निर्यात जो 2014 में बमुश्किल 600 करोड़ था, आज वह 21 हजार करोड़ पहुंच गया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश में बड़े परिवर्तन हुए हैं। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा था। भारत के बहुत से बच्चे यूक्रेन में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। हमारे प्रधानमंत्री ने रूस व यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की और भारत के बच्चों को बाहर निकालने के लिए दोनों देशों के बीच युद्ध रोका गया। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने करिश्माई काम किया है। धरती पर ही नहीं चन्द्रमा पर भी लैंड करने पर हमारे वैज्ञानिकों ने सफलता पाई है।

रक्षामंत्री ने कहा कि स्वागत व अभिनन्दन भारत की परम्परा है लेकिन यह एकतरफा नहीं होना चाहिए। उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ हमारा विशेष रिश्ता है लेकिन जितना समय देना चाहिए प्रदेश को वह मैं नहीं दे पा रहा हूं। जब भी मुझे उत्तर प्रदेश में आने का अवसर मिलता है तो मुझे आत्मिक सुख मिलता है।

lucknow

Apr 10 2024, 16:23

ईद पर उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद,डीजीपी ने भाई चारे के साथ ईद त्योहार मनाएं जाने की अपील

लखनऊ। भारत में ईद का त्योहार 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। ईद को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने सतर्कता बरत रही है। ईदगाह और मस्जिदों में होने वाली नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं।पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने ईद त्योहार पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे भाईचारे के साथ मनाएं जाने की अपील की है।

किसी भी प्रकार की परिस्थितियां उत्पन्न होने पर लोग पुलिस की सहायता ले सकते हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस बेहद गंभीर है।उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ईद पर होने वाली नमाज को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि त्योहार देखते हुए बाजारों में खरीदारों की भीड़ जुटने लगी है। देर रात तक खरीदारी होती है। भीड़ को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और गश्ती के निर्देश दिए हैं। बाजार में अग्निशमन दस्ता, बीडीएस टीम को भी तैनात करने को कहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिदों व ईदगाहों में होने वाले नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद होने चाहिए। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे और पैदल मार्च किया जाये। जुलूस के मार्गों का निरीक्षण करते हुए यदि कहीं भी विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो धार्मिक गुरुओं व शांति समितियों की मदद से उसका समाधान कर लिया जाए। सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाये। शांति शोहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई अमल में लायी जाए।

lucknow

Apr 10 2024, 16:22

लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने जारी किया घोषणा पत्र, जातिगत जनगणना, किसानों को एमएसपी, ओपीएस बहाली समेत कई वादे

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को विजन डॉक्यूमेंट नाम से अपना घोषना पत्र जारी किया। इसमें जनता से कई वादे किए गए हैं। किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गांरटी और वर्ष 2025 तक जातिगत जनगणना कराने समेत कई वादे पार्टी ने किए हैं।

अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। अखिलेश ने बताया कि इसमें मीडिया की आजादी का अधिकार, जातिगत जनगणना का अधिकार, गरीबी से निकालने का अधिकार, 24 घंटे बिजली पाने का अधिकार, खेल प्रतिभाओं का अधिकार आदि जैसे कई अधिकारों को शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा कि 2025 तक जाति आधारित जनगणना कराएंगे। इसके आधार पर 2029 तक सभी को हिस्सेदारी मिलेगी। जातिगत जनगणना को इसमें प्राथमिकता दी गई है। दूध समेत सभी फसलों के लिए किसानों को एमएसपी देंगे। कानून गारंटी के रूप में किसानों को एमएसपी दिया जाए। किसानों के लिए सिंचाई व्यवस्था मुफ्त, किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे। किसान आयोग का गठन किया जाएगा। भूमिहीन किसानों को 5 हजार हर माह पेंशन, हर 10 किमी पर एक मंडी की स्थापना की जाएगी। सपा अध्यक्ष ने कहा कि युवा और रोजगार, आटा और डेटा का अधिकार, निःशुल्क शिक्षा का अधिकार, महि

लाओं के खिलाफ अपराध के लिए जीरो टॉलरेंस, पुरानी पेंशन बहाली, अग्निवीर व्यवस्था को समाप्त करना जैसे मुद्दों को शामिल किया गया है।

अखिलेश ने कहा कि इस विजन डॉक्यूमेंट में हमने जनता की ही बातों को शामिल किया है और इस बार जनता ही चुनाव लड़ रही है और वह भाजपा का हिसाब किताब इस बार कर देगी। रोजगार को लेकर अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार रोजगार नहीं देना चाहती, इसलिए भारतीय जनता पार्टी पेपर लीक जानबूझ करा रही है।इस दौरान रामगोविन्द चौधरी, राजेन्द्र चौधरी, इन्द्रजीत सरोज, लालजी सुमन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, जूही सिंह, राजीव निगम आदि उपस्थित रहे।

lucknow

Apr 10 2024, 15:01

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक कराने वाला मुख्य षड़यंत्रकर्ता व मास्टरमाइण्ड रवि अत्री गिरफ्तार

शिशिर पटेल, लखनऊ । अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था व एसटीएफ प्रभारी अमिताभ यश ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक कराने वाले गैंग का मुख्य साजिशकर्ता व मास्टरमाइंड रवि अत्री को यूपी एसटीएफ की टीम ने बुधवार को गौतमबुद्धनगर के थाना जेवर के बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ को उसके पास से तीन प्रश्न पत्र, एक मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव और एक मेट्रो पास बरामद हुआ है। रवि अत्री ने सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्रों को ट्रंक बॉक्स खोलकर उसमें से पेपर निकालकर लीक किया था।

प्रश्न पत्र आउट होने पर शासन ने परीक्षा कर दिया था निरस्त

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का प्रश्न पत्र आउट होने व विभिन्न माध्यमों से वायरल होने की सूचनाओं व तथ्यों के आधार पर शासन द्वारा परीक्षा निरस्त कर सम्पूर्ण पेपर लीक प्रकरण की जांच एसटीएफ यूपी को आवंटित की गयी।उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ यूपी की विभिन्न टीमों द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए विभिन्न तिथियों में जनपद-वाराणसी, झांसी, आगरा, कानपुर बरेली, गाजियाबाद प्रयागराज, मेरठ, गोरखपुर हाथरस नोएडा, बलिया में कुल 12 अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

पांच मार्च को छह सदस्यों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 का पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए पांच मार्च 2024 को छह सदस्यों प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी सहित थाना कंकरखेड़ा, मेरठ क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। 12 मार्च 2024 को महेन्द्र पुत्र रामफल निवासी बराह खुर्द, थाना कोतवाली जींद,जींद हरियाणा को बाना कोतवाली जींद हरियाणा क्षेत्र से प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।14 मार्च को तीन अभियुक्तों को जनपद गाजियाबाद क्षेत्र से प्रश्न-पत्र सहित गिरफ्तार करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया तथा अभियुक्त राजीव नयन मिश्रा को एसटीएफ नोएडा टीम द्वारा तीन अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जो वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड पर है।

मास्टरमांइड को गौतमबुद्धनगर से किया गिरफ्तार

उपरोक्त क्रम में बृजेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल रकम सिंह, हेड कांस्टेबल आकाशदीप हेड कांस्टेबल प्रदीप धनका एवं हेड कांस्टेबल विनय कुमार की टीम अभिसूचना संकलन हेतु जनपद गौतमबुद्धनगर में भ्रमणशील थी, इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ पर पंजीकृत मुकदमा का मास्टर माइण्ड वांछित अभियुक्त रवि अत्री जेवर खुर्जा बस स्टेण्ड के पास जेवर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर आने वाला है। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है। इसपर एसटीएफ तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए उक्त स्थान पर पहुंचकर द्वारा प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से बरामदगी हुई।

मेडिकल की तैयारी के दौरान परीक्षा माफियाओं के संपर्क में आया

गिरफ्तार अभियुक्त रवि अत्री उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष 2006 में श्रीराम इण्टर कालेज बोरा, जनपद गौतमबुद्धनगर से इण्टर की परीक्षा पास करने के बाद वर्ष-2007 में ऐलन कोचिंग सेंटर कोटा, राजस्थान में मेडिकल की तैयारी करने के लिये गया और वहीं पर परीक्षा माफियाओं के सम्पर्क में आ गया और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सॉल्वर बनकर बैठने लगा। वर्ष 2012 में एसपीएमटी की परीक्षा पास करने के पश्चात इसका पीजीआईएमएस, रोहतक, हरियाणा में एडमिशन हो गया और वर्ष 2018 में तृतीय वर्ष पास किया तथा चौथे वर्ष की परीक्षा नहीं दी। वर्ष 2012 में नीट पीजी की परीक्षा का पेपर लीक मामले में दरियागंज क्राईम ब्रान्य दिल्ली से जेल गया था तथा वर्ष 2012 में ही एसबीजाइर्ट की परीक्षा का पेपर आउट कराने में थाना शाहबाद डेरी, दिल्ली से जेल गया था एवं वर्ष 2015 में एआईपीएमटी का पेपर आउट कराने में थाना पीजीआईएमएस, रोहतक हरियाणा से अपने साथियों के साथ जेल गया था।

प्रतियोगी परीक्षा का पेपर आने की सूचना पर धन देने का दिया लालच

अभियुक रवि अत्री यूपी से पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 वो पेपर आउट आउट के सम्बन्ध में की गयी पूछताछ पर निम्न तथ्य प्रकाश में आये अंकित ने रवि अत्री को बताया था कि वह टीसीआई, गति, ब्लू-डाट ट्रांसपोर्ट कम्पनी में नौकरी लगवाता है। रवि अत्री को पता था कि इसी प्रकार की ट्रांसपोर्ट कम्पनी में पेपर आता है और इसे इस प्रकार के व्यक्ति की आवश्यकता थी तो इसने उससे दोस्ती कर ली और आपस में मुलाकात व बात होने लगी।रवि अत्री ने अंकित मिश्रा से कहा कि ट्रांसपोर्ट के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षा के पेपर आते-जाते हैं। अंकित को अपने व्यक्तियों से कोई भी प्रतियोगी परीक्षा का पेपर की सूचना से अवगत कराने व इसकी एवज में काफी धन देने की बात कही।

कंपनी में काम करने वाले अभिषेक को देने लगा हर माह बीस से तीस हजार

रवि अत्री ने अंकित मिश्रा को बताया था कि प्रतियोगी परीक्षा के पेपर सम्बन्धी कागजों पर कॉन्फिडेंशियल मटेरियल लिखा रहता है तथा बॉक्स पर भी स्टील की टेप व कॉन्फिडेंशियल की मोहर लगी रहती है।अंकित मिश्रा ने फोन पर रवि अत्री की बात टीसीआई कम्पनी में काम करने वाले अभिषेक शुक्ला से कराई थी और यह अभिषेक शुक्ला से बातचीत करने लगा और उसे हर माह 20-30 हजार देने लगा तथा अब तक रवि अभी दोनों को लगभग 10-15 लाख रूपये दे चुका है। जैसे ही आरओ व एआरओ एवं यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर की तिथि नजदीक आई तो रवि अत्री माह फरवरी के प्रथम सप्ताह में ही अहमदाबाद में जाकर दशमेश होटल में रुककर रेकी करने लगा।

कंपनी में पेपर पहुंचे ही आरोपी पहुंचे अहमदाबाद

अभिषेक शुक्ला ने टीसीआई कम्पनी में नौकरी करने वाले शिवम गिरी व रोहित कुमार पाण्डेय को बोल रखा था कि जैसे ही कोई पेपर आये तो बता देना। एक फरवरी 2024 को शिवम गिरि ने अभिषेक शुक्ला को कॉल करके बताया था कि शायद यूपी पुलिस का माल आया है। अभिषेक शुक्ला ने यह बात रबि अत्री को बतायी तो रवि अत्री ने उससे कहा कि शिवम गिरि से कहकर बॉक्स की फोटो मंगवा लो। तीन फरवरी को अभिषेक शुक्ला अहमदाबाद चला गया था और रवि अत्री भी दिल्ली से अहमदाबाद आ गया था। चार फरवरी को शिवम गिरि ने ट्रंक बॉक्स की फोटो खींचकर अभिषेक शुक्ला को भेजी तब अभिषेक ने उस फोटो को रवि अत्री को भेजा था।

सरकारी नौकरी व बहुत ज्यादा पैसा देने का दिया झांसा

रवि अत्री ने अभिषेक शुक्ला के सामने राजीव नमन मिश्रा निवासी ग्राम धर्मपुर शुकुलपुर मेजा, प्रयागराज जो वर्तमान में भोपाल में रहता है को कॉल करके सारी बाते बताई और बॉक्स की फोटो भेजी थी।इसके बाद रवि अत्री ने अभिषेक शुक्ला की बात राजीव नयन मिश्रा से कराई, तब राजीव नयन मिश्रा ने उससे कहा कि किसी भी तरह यूपी पुलिस मर्ती परीक्षा का पेपर निकलवाओ।रवि अत्री व राजीव नयन मिश्र ने अभिषेक से कहा था कि यह काम हो गया तो तुम्हें इतना पैसा मिलेगा कि जीवन में और कुछ करने की जरूरत नहीं होगी साथ में सरकारी नौकरी भी लगवाने की बात कही थी।पांच फरवरी को राजीय नयन मिश्रा भोपाल से अहमदाबाद पहुंचा और राजीव नयन मिश्र ने तीन लाख रुपये शिवम गिरि के खाते में डाले।

पांच फरवरी को ही रवि अत्री ने पटना के रहने वाले वार शुभम मण्डल निवासी पटना बिहार जो बाक्स खोलने में एक्सपर्ट था को कॉल करके सारी बाते बताई और उसको अहमदाबाद आने के लिये कहा था, जो छह फरवरी को ही रात्रि में करीब 09:30 बजे फ्लाईट से अहमदाबाद पहुंच गया था। रवि अत्री ने डा. शुभम मण्डल के खाते में दो लाख रूपये भेजे तथा कहा कि काम होने पर काफी पैसे तुमको मिलेगा।अभिषेक शुक्ला, रवि अत्री तथा राजीव नयन मिश्रा एयरपोर्ट से डा. शुभम मण्डल को लेकर रात्रि में ही करीब 11.30 बजे टीसीआई कम्पनी में पहुंचे जहां पर शिवम गिरि और रोहित कुमार पाण्डेय मौजूद थे।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दो कोड के पेपर निकालकर फोटो खींच ली

राजीव नयन मिश्रा ने डा. शुभम मण्डल को अपना फोन दिया और शिवम गिरि के साथ जाकर पेपर का फोटो खीच लेने को कहा, जिस पर शिवम गिरि के साथ डा. शुभम मण्डल और रोहित कुमार पाण्डेय टीसीआई कम्पनी के अन्दर गये और डा. शुभम मण्डल द्वारा ट्रक बॉक्स को पीछे से खोलकर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दो कोड के पेपर निकालकर फोटो खींच ली।पेपर की फोटो खींचने के बाद अनिषेक शुक्ला, रवि अत्री, डा. शुभम मण्डल एवं राजीव नयन मिश्रा दशमेशा होटल चले गये थे तथा शिवम गिरि व रोहित कुमार पाण्डेय जो टीसीआइ कम्पनी के मेस में ही रुक गये थे।

आठ फरवरी की सुबह शुभम मण्डल फ्लाईट से पटना चला गया

सात फरवरी को भी एक कोड का प्रश्न-पत्र और आया जिसकी जानकारी शिवम गिरि ने अभिषेक शुक्ला को दी, जिसे अभिषेक शुक्ला ने राजीव नयन मिश्रा व रवि अत्री को बताया था। अाठ फरवरी को रवि अत्री ने फिर से डा. शुभम मण्डल व राजीव नयन मित्र को दोबारा अहमदाबाद बुलाया और राजीव नयन मिश्रा ने अपना मोबाइल फोन डा शुभम मण्डल को देकर कहा था कि शिवम गिरि के साथ जाकर उक्त परीक्षा के पेपर की फोटो खींच ली।शिवम गिरि के साथ डा. शुभम मण्डल और रोहित पाण्डेय टीसीआई कम्पनी केअन्दर गये थे तथा डा. शुभम मण्डल द्वारा ट्रक बॉक्स पीछे से खोलकर यूपी पुलिस का एक कोड का पेपर निकालकर फोटो खींची थी। आठ फरवरी की सुबह शुभम मण्डल फ्लाईट से पटना चला गया था और राजीय नयन मिश्रा उपरोक्त परीक्षा के प्रश्न-पत्र के चौथे कोड के इंतजार में सके थे, किन्तु चौथे कोड का प्रश्न-पत्र नहीं निकल पाया था।

राजीव नयन व रवि ने इन्हें भी दिया प्रश्न पत्र

राजीव नयन मिश्रा व रवि अत्री के साथियों ने उक्त यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 के प्रश्न-पत्र को विक्रम पहल, मोनू बाकला, विक्रम दहिया, महेन्द्र शर्मा, गौरव चौधरी, मोनू पंडित, सतीश धनखड़ (नेचर वेली रिसोर्ट का मालिक), नीटू निवासी वाजियपुर जनपद बागपत, धीरज तर्फ गोल्डी (वालीबुड रेस्टोरेंट सोनीपत हरियाणा का मालिक) अमित सिंह, पुष्कर पाण्डेय संजय कुशवाहा, कामेश्वर मौर्य ,अजय जायसवाल, अजीत निवासी जौनपुर एवं सुभाष प्रकाश आदि को दिया था। उक्त भर्ती परीक्षा का पेपर नेचर वेली रिसोर्ट, मानेसर हरियाणा एवं शिव महाशक्ति होटल एवं रिसोर्ट, रीवा मध्य प्रदेश में अभ्यर्थियों को पढ़वाया गया था।आरओ/एआओ के बारे में बताया कि यह पेपर दस फरवरी को सुभाष प्रकाश ने जो मधुबनी बिहार का रहने वाला है ने राजीव नयन मिश्रा को व्हाटसपअप पर दिया था।

गाजियाबाद में लगभग 20 अभ्यर्थियों को यह पेपर पढ़ा था

फिर हम लोग वहीं अहमदाबाद से विक्रम पहत उर्फ हवलदार को पेपर भेज था। विक्रम बहाल उर्फ हवलदार ने गाजियाबाद में लगभग 20 अभ्यर्थियों को यह पेपर पढ़ा था। हम लोगों ने लखनऊ के डा. शरद को पेपर भेजा था जिसको डा. शरद ने क अभ्यर्थियों को पढ़वाया था। अभियुक्त से अन्य घटनाओं और उसके गैंग द्वारा पेपर लीक व प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले अन्य गैंग के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त को थाना कंकरखेड़ा, जनपद मेरठ में पंजीकृत मु.सं. 166/2024 पारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि व 3/4/7/8/9 सार्वजनिक परीक्षा अन्य साधनों का निवारण अधि०ल किया गया है। विवेचना एएफ फील्ड यूनिट द्वारा की जा रही है।